कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने किया बालाजी धाम आश्रम में वृक्षारोपण
नीमच - श्री रावतपुरा सरकार रवि शंकर महाराज जी की जयंती के अवसर पर कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने ग्राम लेवड़ा स्थित सदाव्रत बालाजी धाम आश्रम परिसर पर नीम,आम, पीपल, सीताफल, पपीता, केला अमरूद, शीशम, सागवान आदि प्रकार के कई पौधे लगाकर श्री रावतपुरा सरकार रवि शंकर जी महाराज की जयंती मनाई !
इस अवसर पर कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिला अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता राजावत ने बताया कि मानव जीवन में हर मनुष्य का एक गुरु ओर उनका आशीर्वाद जरूर होना चाहिए क्योंकि गुरू ही हमें जिने का सही मार्ग व सत्यता की राह पर चलना सीखाता है और आज हमने पुजनीय गुरु श्री रविशंकर जी महाराज की जन्म जयंती पर कई प्रकार के फल फ्रूट एवं छायादार पोथे लगा पौधारोपण किया है !
इसी कड़ी में अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिला महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार ने भी जीवन में गुरु के महत्व एवं वृक्षारोपण पर प्रकाश डालते हुए बताएं कि गुरु अज्ञान को ज्ञान में परिवर्तन करने का स्रोत होता है मनुष्य के जीवन में गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है माता-पिता, संत महंत, शिक्षक और अच्छे मार्गदर्शक भी हमारे गुरुवर होते हैं और इन्हीं की प्रेरणा से हमारे जीवन के प्रकाश का उदय होता है और आज ऐसे ही गुरुवर श्री रावतपुरा सरकार रवि शंकर जी महाराज की जयंती के अवसर पर हमारे द्वारा ग्राम लेवड़ा स्थित सदाव्रत बालाजी धाम आश्रम पर कई प्रकार के फल फ्रूट एवं औषधि दायक पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया जो आने वाले समय में फल फ्रूट के साथ-साथ हमें स्वस्थ हवा भरपूर छाया ओर आक्सीजन प्रदान करेंगे और हर मनुष्य को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए जिससे आने वाले समय की पिडी़या अच्छे वातावरण का लाभ ले सके !
इस अवसर पर कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिला अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता राजावत, अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिला महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार, सचिव मोहन यादव, जिला महामंत्री विशाल धेंधट, रोहित माली, लोकेंद्र सिंह, लोकेश खरे, राजेश अहीर ,पंडित जी, वंदना चौहान, प्रेमकुवर, सुगना बाई,हुडी़बाई,अनीता कुंवर, सुगनबाई, विष्णु कुंवर चंचल माली, सीमा माली एवं कई महिला मातृशक्ति उपस्थिति रही !



Post a Comment
0 Comments