Type Here to Get Search Results !

बलात्कार की झूठी केस लगा देंगे ऐसी धमकी देने पर पीड़ित ने कीया आत्महत्या करेन का प्रयास .

 बलात्कार की झूठी केस लगा देंगे ऐसी धमकी देने पर पीड़ित ने कीया आत्महत्या करने का प्रयास . 

रु. पांच लाख दे वरना बलातकार की केस मे फसा देंगे ससुराल के प्रति लगातार जवाई को मिली धमकियां मानसिक तनाव में आकर पीड़ित जवाई सज्जाद अली अमजद अली राहणार अकोटफाइल अकोला ने कीया आत्महत्या करने का प्रयास ऑटो चालक की मदद से पीड़ित को अकोला के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. मामला अकोला के अकोट फाइल परिसर का है पीड़ित के ससुराल वाले खदान परिसर में रहते हैं मामला कही सामाजिक कार्यकर्ताओं के पास गया मगर लड़की के परिजन पैसे की मांग को लेकर अड गए जिसके तनाव में आकर पीड़ित सज्जाद अली अमजत अली ने दुनिया से अंतिम विदाई का निर्णय लिया मगर ऑटो चालक की मदद से उस को अस्पताल पोहचाया गया है पीड़ित के परिजनों ने खदान परिसर वालों पर गंभीर आरोप लगाए है जिस की जाँच सिविल लाइन पुलिस कर रही है

Post a Comment

0 Comments