Type Here to Get Search Results !

भेरुलाल खदेड़ा केसरिया हिंदु वाहिनी के उज्जैन संभाग प्रभारी नियुक्त

भेरूलाल खदेड़ा केसरिया हिंदू वाहिनी के उज्जैन संभाग प्रभारी नियुक्त !


कट्टर हिंदुत्ववादी भावनाओं से ओत-प्रोत एवं हर वर्गों के साथ निरंतर खड़े रहने वाले सनातन धर्म के प्रति सदैव सक्रियता से भूमिका निभाकर हिंदूत्ववादी सोच के साथ हिंदू समाज को बुंलदियों तक ले जाने जैसे कार्य कर लोगों को हिंदूत्व के प्रति जोड़े रखने व जोड़ने वाले वरिष्ठ समाजसेवी भेरूलाल खदेड़ा को केसरिया हिन्दू वाहिनी के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर जायसवार की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष /संस्थापक श्री अतुल मिश्रा ने केसरिया हिंदू वाहिनी के उज्जैन संभाग प्रभारी के पद पर भेरुलाल खदेड़ा 'को नियुक्त किया !

उक्त जानकारी केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश महामंत्री चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी ने दी !

Post a Comment

0 Comments