Type Here to Get Search Results !

श्रध्दा सुमन श्रध्दांजली

 ,,श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि,,

कर्नाटक के स्वर्गीय श्री अलम पल्ली वेंकट रमण जी के साथ श्रमिक आंदोलन के ध्वजवाहक श्री डी.के. सदाशिव जी का 82 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के चलते स्वर्गवास हो गया है शिवमोगा के रहने वाले स्वर्गीय श्री डी.के.सदाशिव जी बचपन से ही एक स्वयं सेवक रहे हैं और उन्होंने कर्नाटक में भारतीय मजदूर संघ को ईट पर ईंट खड़ी कर मजबूत दीवार की तरह खड़ा कर मजबूती प्रदान की थी पूर्व में वो भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे हैं उनके अकास्मिक निधन से श्रमिक आंदोलन ने एक भारतीय स्पर्श और मूल्यों से परिपूर्ण जीवन वाला व्यक्तित्व खो दिया है !

आपके इस तरह से आकस्मिक निधन पर संपूर्ण देश के भारतीय मजदूर संघ में शोक की लहर फैल गई है !

और अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ परिवार स्वर्गीय श्री डी.के. सदाशिव जी की पुण्य आत्मा को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर आपकी पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे साथ ही इस दुख भरी घड़ी से आपके परिवार को उभरने का अवसर प्रदान करें !


राष्ट्रीय मंत्री - भेरुलाल खदेड़ा 

अ.भा.वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ

Post a Comment

0 Comments