Type Here to Get Search Results !

नांदुरा में मुस्लिम समाज के जन्म प्रमाणपत्रों में जानबूझकर स्पेलिंग गलती – समाजवादी पार्टी का विरोध

  नांदुरा में मुस्लिम समाज के जन्म प्रमाणपत्रों में जानबूझकर स्पेलिंग गलती – समाजवादी पार्टी का विरोध.

नांदुरा (25 अगस्त 2025) –

नगर परिषद नांदुरा के जन्म पंजीकरण विभाग पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि मुस्लिम समाज के नागरिकों के जन्म प्रमाणपत्र जानबूझकर गलत स्पेलिंग के साथ जारी किए जा रहे हैं। इस प्रकरण को समाजवादी पार्टी ने कड़ा विरोध दर्शाते हुए उठाया है।


आज युवा जिला अध्यक्ष आज़ाद पठान के नेतृत्व में अज़हर मिर्ज़ा, शेख नदीम, मोबीन, अय्यूब बेग, दानिश खान सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थित में नगर परिषद मुख्याधिकारी को निवेदन सौंपा गया।


निवेदन की मुख्य माँगें


संबंधित विभाग प्रमुख और कर्मचारियों की तत्काल जाँच


दोषी पाए गए अधिकारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक व आपराधिक कार्रवाई


गलत स्पेलिंग वाले जन्म प्रमाणपत्रों को रद्द कर सही प्रमाणपत्र जारी करना


भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों इसके लिए लिखित आश्वासन



इस प्रकरण को लेकर शहर में रोष फैल गया है। समाजवादी पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी।

Post a Comment

0 Comments