Type Here to Get Search Results !

राजमल व्यास के सेवानिवृत्ती पर सी.आर.पी.एफ आई जी ‌संदीप दत्ता विधायक परिहार एवं विद्युत कंपनी के मुखीया आशीष आचार्य ने किया सम्मानित

 नांदुरा प्रतिनिधि..शेर मोहम्मद 

राजमल व्यास के सेवानिवृत्ति पर सी आर पी एफ आई जी संदीप दत्ता, विधायक परिहार एवं विद्युत कंपनी के मुखिया आशीष आचार्य ने किया सम्मानित !




नीमच - विद्युत कंपनी नीमच में सहायक क्षेणी 2 के पद पर कार्यरत श्री राजमाल व्यास के सेवानिवृति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सी आर पी एफ के आई जी संदीप दत्ता क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं विद्युत कंपनी नीमच के मुखिया आशीष आचार्य ने श्री राजमल व्यास का पुष्प वर्षा के साथ पुष्पमाला पहना किया सम्मानित !

कार्यक्रम में पधारे श्री संदीप दत्ता,विधायक श्री परिहार ,एवं श्री आचार्य ने राजमल व्यास के द्वारा विभाग में रहते हुए जनहित में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में उपस्थित नीमच,मनासा ओर एस टी एम संभाग के कार्यपालन यंत्री ओमप्रकाश सेन,प्रदीप दांगी, शशांक कक्कड़ ,भारतीय मजदूरसंघ के संस्थापक पारस पटवा, भारतीयमजदूर संघ नीमच के जिला अध्यक्ष नितिन साहू, श्रमिक नेता काशीराम बोरीवाल,बी एम एस के पूर्व अध्यक्ष मनीष नागदा, पेंशनर संघ के जिला अध्यक्ष शंभु प्रसाद शर्मा, भारतीय मजदूर संघ के कोषाध्यक्ष राजेश पोरवाल, सह सचिव प्रशांत कुशवाह,अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के जिला महामंत्री चंदशेखर जायसवार,सौरभ सिंह सहित विद्युत कंपनी के कई कर्मचारी ओर समाज सेवीगण उपस्थित रहे !

कार्यक्रम का संचालन पेंशनर संघ के राजेंद्र कुमार जैन ने किया, ओर आभार अक्षय व्यास ने व्यक्त किया !

उपरोक्त जानकारी पेंशनर संघ नीमच के जिला अध्यक्ष व भारतीय मजदूर संघ नीमच के मीडिया प्रमुख शंभुप्रसाद शर्मा ने दी !

Post a Comment

0 Comments